बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- शराब के धंधेबाजों ने मजदूर के साथ की मारपीट शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सुदासपुर गांव में शराब कारोबारियों ने गांव के ही एक मजदूर को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल विलास ढाढ़ी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। सभी आरोपी शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं। उत्पाद विभाग द्वारा हाल में ही छापेमारी की गई थी। उत्पाद विभाग को सूचना देने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई है। इस संबंध में सदर थाने में शिकायत की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...