मेरठ, मई 28 -- खरखौदा। मेरठ- हापुड़ मार्ग पर गांव कैली में शराब की दुकानों में एक हफ्ते पूर्व कुंबल कर लाखों की नकदी और शराब चोरी कर ले गए थे। मंगलवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कुछ पैसे बरामद हुए है। उनका एक साथी फरार है। मेरठ निवासी मुकेश त्यागी पुत्र राजेंद्र त्यागी की कैली स्थित देसी शराब की दुकान में एक हफ्ते पूर्व मंगलवार को कुंबल कर चोर करीब 40 हजार रुपये और दो पेटी शराब चोरी कर ली थी। साथ ही पड़ोस में अंग्रेजी शराब की दुकान से करीब एक लाख रुपये और शराब की बोतलें चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सोमवार रात पुलिस ने गश्त के दौरान सड़क किनारे पांची पुल के पास आम के बाग से लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकीन नगर निवासी गुल मोहम्मद उर्फ शादाब पुत्र शहाबुद्दीन औ...