देहरादून, मार्च 10 -- शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर संचालकों ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर आबकारी आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डिपार्टमेंटल स्टोर का वार्षिक शुल्क न बढ़ाये जाने की मांग उठायी। आयुक्त हरिचंद सेमवाल को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में शराब की दुकानों से निकासी होने से डिपार्टमेंटल स्टोर संचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अतिरिक्त अधिभार की वजह से भी समान बोतल, समान कर नहीं हो पा रहा है। जिससे वह एफएल-5 दुकानों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण उन्हें अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिससे स्टोर स्वामी निकट भविष्य में इन्हें बंद करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। क्योंकि वर्तमान में इसकी वजह से सभी स्टोर संचालकों को खासा नुकसान हो गया है। ज्ञापन में कहा गय...