मथुरा, नवम्बर 27 -- शराब के ठेकों बंद कराने को लेकर हंगामा करने वाले गोरक्षक दक्ष चौधरी सहित पांच आरोपियों की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने वृंदावन कोतवाली पुलिस की ओर से केस डायरी अदालत में दाखिल करने के लिए समय मांग लिया। शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है। विदित हो कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के आव्हान के बाद कुछ युवकों ने 17 नवंबर को तीन शराब के ठेकों को जबरन बंद करा दिया था। ठेके के सेल्समैन जितेन्द्र की तहरीर पर वृंदावन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हंगामा करने वाले शिब्बो व कपिल को गिरफ्तार कर लिया था। घटना में शामिल अन्य आरोपी युधिष्टर पुत्र भागीरथ सिंह निवासी सिवाया थाना धौलाना जिला हापुड़, अमित कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी फ्लेट नम्बर 102 नीलगिरी...