मथुरा, नवम्बर 29 -- शराब के ठेकों को बंद कराने को लेकर हंगामा करने वाले गो-रक्षक दक्ष चौधरी सहित सभी पांच आरोपियों की जमानत याचिका को सीजेएम डा. उत्सव गौरव राज की अदालत ने लम्बी सुनवाई के बाद मंजूर कर लिया। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने पुलिस की ओर से जमानत याचिका का पुरजोर विरोध किया, लेकिन पुलिस की ओर से पेश की गई केस डायरी में भारत की सम्प्रुभता, एकता और अखंडता को खंडित करने वाली धारा हटा लिए जाने के अन्य जमानती धाराओं के तहत सभी की जमानत याचिका मंजूर कर ली। विदित हो कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के आव्हान के बाद कुछ युवकों ने 17 नवंबर को तीन शराब के ठेकों को जबरन बंद करा दिया था। ठेके के सेल्समैन जितेन्द्र की तहरीर पर वृंदावन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हंगामा करने वाले शिब्बो व कपिल को गिरफ्तार कर लिया था। ...