अलीगढ़, सितम्बर 15 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल क्षेत्र के गांव वैना में रविवार को महिलाओं ने देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों के खिलाफ सैकड़ो महिलाओ ने अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर गांव के ठेकों के सामने प्रदर्शन करते हुए उन्हें बंद करने की मांग की। गांव की महिलाओं ने इस प्रदर्शन के संबंध में बताया कि ठेका संचालक गांव में निजी दुकानों के माध्यम से भी शराब बिकवा रहे हैं, जिसके कारण गांव का माहौल बुरी तरह से खराब हो रहा है एवं गांव के रास्तों पर अक्सर करके शराबी अक्सर हुड़दंग मचाते नजर आ जाते हैं और राह चलती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व छींटाकशी करते हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए ठेकों के सामने रखे कागजात जला दिए। विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हु...