बिजनौर, जून 19 -- नजीबाबाद के ग्राम महावतपुर बिल्लौच में शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने तहसील में जमकर हंगामा किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। बुधवार को ग्राम मााहवतपुर बिल्लैच की महिलाओं ने तहसील पंहुच कर शराब के ठेके बंद कराने की मांग को लेकर ग्राम महावतपुर बिल्लौच की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। एसडीएम के खिलाफ भी नारे बाजी की। इस सम्बन्ध में उन्होंने उप जिलाधिकारी नजीबाबाद को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा कि ग्राम महावतपुर में घर-घर अवैध शराब बेचने का चलन काफी जोरों पर चल रहा है। एक काफी समय से शराब काठेका रास्ते पर खुला हुआ है। जो पहले एक था बाद में दूसरा भी खुल गया है। जिसके कारण आने जाने वाली महिलाओं और स्कूल व बाजार जाने वाली लड़कियों को काफी परेशानी होती है। रास्ते में रामकली इंटर कॉलेज ...