मथुरा, नवम्बर 25 -- शराब ठेकों को जबरन बंद कराने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों को वृंदावन कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सीजेएम की अदालत में पेश किया। अदालत ने उनकी याचिका खारिज करते हुए सभी को 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। विदित हो कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के आह्वान के बाद कुछ युवकों ने उपद्रव मचाते हुए कुछ देर के लिये तीन शराब ठेकों को जबरन बंद करा दिया था। सेल्समेन जितेंद्र की तहरीर पर दर्ज हुए मुकदमे के बाद पुलिस ने शिब्बो और कपिल को गिरफ़्तार किया, लेकिन घटना में शामिल अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे। पुलिस इनके पीछे लगी थी। सोमवार को पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त दक्ष चौधरी उर्फ दीपक वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी जी-86/1, गली नम्बर-3, शास्त्री पार्क, थाना उस्मानपुर, पूर्वी दिल्ली, अभिष...