कौशाम्बी, जुलाई 30 -- कोखराज गांव निवासी 59 वर्षीय मोहनलाल सरोज प्रयागराज किले में कर्मचारी था। सोमवार की शाम वह स्थानीय गांव स्थित शराब के ठेके पर किसी काम से गया। वहां अचानक गश खाकर गिर पड़ा। लोगों ने परिजनों को सूचना देने के साथ एम्बुलेंस की मदद से उसे मूरतगंज सीएचसी भेजवाया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है। वहीं, लोगों के बीच शराब से मौत की भी चर्चा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...