बागपत, मई 4 -- इब्राहिमपुर माजरा गांव में अंग्रेजी शराब और बीयर का ठेका हटवाएं जाने की मांग को लेकर महिलाओं ने चौथे दिन फिर ठेके पर धरना प्रदर्शन किया। महिलओं का कहना है कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट आफिस पर धरना प्रदर्शन किया था, उसके बाद भी ठेकेदार ने ठेका खोल दिया। इब्राहिमपुर माजरा गांव मे जब तक शराब का ठेका नहीं हटता तब तक वे आंदोलन करती रहेगी। इब्राहिमपुर माजरा गांव में इंटर कॉलेज के पास स्थापित किए गए अंग्रेजी शराब और बीयर के ठेके को हटवाए जाने की मांग को लेकर शनिवार को भी काफी संख्याओं में महिलाओं ने ठेके पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद सभी महिलाओं ने किशनपुर बराल पुसार मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन पहले ठेका बंद कराया था, लेकिन इसे फिर खोल दिया गया। महिलाओं ने बागपत कलेक्ट्रेट पर भी पहुं...