रिषिकेष, अप्रैल 20 -- रानीपोखरी के बड़कोट में देशी शराब के ठेके को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गए हैं। ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से क्षेत्र में शराब का ठेका नहीं खोलने की मांग की। रविवार को ग्रामीणों ने बड़कोट में शराब की दुकान के लिए बन रहे ढांचे के बाहर धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी महेंद्र भट्ट ने कहा कि जहां पर ठेका खुलने जा रहा है, वह जंगल का एरिया है। ऐसे में यहां शराब का ठेका नहीं खुल सकता। स्थानीय निवासी संगीता बहुगुणा ने कहा कि यहां से क्षेत्र की महिलाएं जंगल में लकड़ी व पत्ते लेने जाती हैं। ऐसे में यहां ठेका खुलने पर महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं बढ़ेंगी। इसी जह से हाथी और जंगली जानवर गुजरते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर यहां शराब की दुकान खोली जाती है, तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। धरना प्रदर्शन करने वाले...