मेरठ, अगस्त 4 -- मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में मोहिउददीनपुर में रविवार देररात प्रोपर्टी डीलर के साथ शराब के ठेके के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने मारपीट करते हुए आरोपियों ने प्रोपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रोपर्टी डीलर ने बाइक सवार युवकों पर सोने की चेन व अंगूठी के साथ ही 80 हजार रुपये की नगदी लूटने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी भूडबराल अस्पताल में भर्ती कराया। मोहिउददीनपुर गांव निवासी शिवाजी चौधरी का महादेव प्रोपर्टी के नाम से मोहिउददीनपुर चौराहे पर आफिस है। प्रोपर्टी डीलर शिवाजी के अनुसार वह रविवार रात अपना आफिस बंद करके अपने घर के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आकर रुके और लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान एक युवक ने उ...