हापुड़, अक्टूबर 27 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बनखंडा में स्थित सरकारी देशी शराब के ठेके के बाहर खड़े एक युवक पर बाइक सवार दो युवकों ने हमला कर दिया। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दोनों युवकों का रात दस बजे शराब के ठेके का गेट बजाने का विरोध किया था। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव बनखंडा निवासी देवेश ने बताया कि बीती 22 अक्टूबर की रात करीब 09:45 बजे वह गांव में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से शराब लेने के लिए गया था। शराब लेने के बाद वह ठेके के बराबर में ही खड़ा हो गया था। रात दस बजे के बाद शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन ठेका बंद कर कर चला गया था। कुछ ही देर बाद बाइक सवार दो युवक मौके पर आ गए।...