प्रमुख संवाददाता, मई 6 -- आगरा के एत्मादुद्दौला क्षेत्र के सुशील नगर में शराब के ठेके का विरोध करके दुकान मालिक से 50 हजार की रंगदारी वसूली गई। आरोप है कि आरोपित एक लाख रुपये और मांग रहे थे। मुकदमे के बाद पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर सहित पांच को मौत का भय दिखाकर रंगदारी वसूलने की धारा के तहत गिरफ्तार किया है। पांचों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की कार्रवाई से अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के बीच खलबली मच गई है। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि पांच मई को सुशील नगर निवासी सोनू निषाद ने पांच अप्रैल को एत्मादुद्दौला थाने में मुकदमा लिखाया। पुलिस को बताया कि एक अप्रैल को उसकी दो दुकानों में शराब के दो ठेके खुले हैं। एक दुकान में देसी व दूसरी दुकान में अंग्रेजी शर...