मैनपुरी, अप्रैल 3 -- शराब से अपने परिवार का जीवन बचाने को ग्राम खांकेताल की महिलाएं संघर्ष कर रहीं हैं। आंदोलन के बाद अधिकारियों ने आश्वासन तो दिया लेकिन शराब के ठेकों से निजात नहीं मिल सकी है। महिलाएं गुरुवार को थाने पहुंची और प्रशासन को उनके आश्वासन की याद दिलाई। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि पहले से ही एक देशी शराब का ठेका था। मौजूदा वित्तीय वर्ष में सरकार ने गांव में बीयर व अंग्रेजी शराब का ठेका खोलने की स्वीकृति दी है। अब गांव में कुल तीन ठेके हो गए हैं। गांव के कई युवक व अधेड़ पुरुष शराब पीने के आदी हो गए हैं। वहीं कॉलेज आते जाते छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक पखवाड़ा से महिलाएं प्रशासन से गुहार लगा रही हैं कि गांव में शराब के ठेके नहीं खोले जाएं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...