औरैया, दिसम्बर 4 -- थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेना रामदत्ता के पास मल्लाह की मड़ैया में बुधवार देर रात एक परिवार को हृदय विदारक झटका लगा। जब पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शराब के नशे में घर लौटे राकेश और उनकी पत्नी पिंकी देवी के बीच हुए विवाद ने इतनी गंभीरता पकड़ी कि उन्होंने कमरे के पंखे के कुंडे में गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। राकेश निषाद कानपुर में कपड़े सिलने का काम करते थे। उनकी शादी करीब 12 वर्ष पहले जालौन जनपद के गांव मंचल की मड़ैया निवासी पिंकी देवी से हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि राकेश की शराब की आदत के कारण दंपति के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। छह माह पहले पत्नी मायके चली गई थी, लेकिन 27 नवम्बर को राकेश उसे घर वापस लाने में सफल रहे। बुधवार की देर रात राकेश घर लौटे और शराब के नशे में पत्नी से कहासुनी हो गई...