मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराब बरामदगी के कई मामलों में फरार चल रहे धंधेबाज मुकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर उसे लकड़ी ढाही इलाके से दबोचा है। पूछताछ कर सोमवार को पुलिस ने उसे संबंधित कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि 26 नवंबर, 2021 की दोपहर सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने लकड़ी ढाही और पासवान चौक के बीच छापेमारी कर मुकेश चौधरी और प्रेम चौधरी के अड्डे पर छापेमारी कर 72 लीटर चुलाई शराब जब्त की थी। इस दौरान दोनों धंधेबाज वहां से भाग निकले थे। मामले को लेकर तत्कालीन सिकंदरपुर थानेदार हरेंद्र तिवारी के बयान पर दोनों फरार धंधेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे। हालांकि पुलिस ने कई बार छापेमारी की...