सीवान, जुलाई 16 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर मंगलवार को निगरानी के दौरान आरपीएफ, टास्क टीम व जीआरपी की टीम ने शराब कारोबार के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुर्माबाद निवासी मीना देवी है। टीम ने काले कलर के झोला में छिपाकर रखा गया 3 हजार 135 रुपये का शराब जब्त किया गया है। वहीं, गिरफ्तार महिला के खिलाफ जीआरपी अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है। बताया गया कि मंगलवार को टास्क टीम, आरपीएफ व जीआरपी की टीम जंक्शन के विभिन्न प्लेटफर्मों पर निगरानी कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध हालात में एक महिला दिखायी दी। जांच के दौरान महिला द्वारा छिपाकर रखा गया प्लेटफार्म संख्या चार के उत्तर तरफ टूटे हुए बाउंड्री बॉल के पास से शराब भरा काला रंग का झोला बरामद किया गया। शराब की कुल मात्रा 11.400 लीटर बताय...