फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- कमालगंज, संवाददाता। महरूपुर रावी की गिहार बस्ती में रविवार को आबकारी और पुलिस की टीम ने अभियान चलाया। पुलिस की छापेमारी को देखते हुये अवैध कारोबारी भाग गए। आबकारी निरीक्षक और थाने के प्रभारी निरीक्षक ने जब बस्ती में छापा मारा तो पुलिस को देखते हुये अवैध कारोबारी भाग खड़े हुए। टीम को कार्रवाई के दौरान जो लहन डिब्बों में भरी मिली उसे नष्ट किया गया। पुलिस काफी देर तक बस्ती में अवैध कारोबारियों को तलाशती रही। बस्ती की महिलाएं पुलिस को सफाई भी देती रहीं। पुलिस कर्मियों ने अवैध कारोबार न करने की हिदायत दी। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए छापा मारा गया है। इस गांव के अलावा दूसरे गांव में भी छापा मारा गया था। दो लोगों को पकड़ा गया है।अवैध शराब के खिलाफ अभियान बराबर चलता र...