भभुआ, जुलाई 28 -- अदालत ने कारावास के अलावा एक लाख रुपया अर्थदंड की सजा सुनायी रामगढ़ पुलिस ने 236 लीटर विदेशी शराब संग धंधेबाज को किया गिरफ्तार भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विशेष न्यायाधीश उत्पाद कोर्ट टू धर्मेन्द्र तिवारी की अदालत ने भारी मात्रा में शराब बरामदगी के मामले में अंतरराज्यीय ध्ंाधेबाज को पांच वर्ष कैद की सजा सोमवार को सुनाई। अदालत ने कारावास के अलावा एक लाख रुपया अर्थदंड लगाया। अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी है। सजा पाने वाला अंतरराज्यीय धंधेबाज विक्की हरियाणा के पानीपत स्थित हाउस नम्बर 1990 निवासी महावीर का पुत्र बताया गया है। उक्त आशय की जानकारी उत्पाद कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक निशीकांत निलेश ने बताया कि वीते13 सितम्बर 2024 को जिले के रामगढ़ थाने के पुलिस अफसर रंजित सिंह ने धनवतिया गां...