पाकुड़, मई 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। आरपीएफ की पाकुड़ व रामपुरहाट की टीम ने विदेशी शराब की विभिन्न ब्रांड की 23 बोतलों के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बिहार के मुंगेर के मंगल बाजार निवासी नीरज कुमार निराला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नीरज कुमार निराला एक भारी बैग के साथ रामपुरहाट स्टेशन पर 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ा। कुछ लोगों ने उसकी गतिविधि को संदिग्ध देख कर इस की सूचना आरपीएफ को दी। ड्यूटी पर तैनात एएसआई प्रकाश नारायण और दिनेश कुमार वाली अपनी टीम के साथ तुरंत सक्रिय हो गए। सर्च करने के दौरान जैसे ही टीम ने उसकी हरकत पर प्रतिक्रिया की, उसने अपना बैग छुपा दिया। पूछताछ के क्रम में उसने पहले टीम को गुमराह करने की कोशिश की। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने रामपुरहाट से बिहार शराब ले जाने...