लखीसराय, सितम्बर 16 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाने की पुलिस ने रविवार की संध्या महदेबा मुसहरी से ढाई लीटर देसी महुआ शराब के साथ स्कूटी संग शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की स्कूटी पर शराब लेकर होम डिलीवरी की जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई महेश कुमार जब महदेबा गांव पहुंचे तो धंधेबाज स्कूटी सड़क किनारे छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया तथा स्कूटी में टंगे झोले की तलाशी लेने पर ढाई लीटर देसी शराब बरामद की गई। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंधी गांव निवासी संजय साव के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है जो बिना नंबर प्लेट के स्कूटी से शराब की होम डिलीवरी अपने क्षेत्र में करता था। गिरफ्तार ...