मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी-06 के समीप पासवान टोला में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान घर में चोरी-छिपे बनायी जा रही चुलाई शराब की भट्ठी को पकड़ा गया। सभी भट्ठी को नष्ट कर दिया गया। 100 लीटर से अधिक जावा महुआ का तैयार घोल व 25 लीटर से अधिक देसी शराब भी जब्त की गई। इसके अलावा देसी व चुलाई शराब बनाने की सामग्री को भी पुलिस ने बरामद किया है। शराब का सेवन करने व बेचने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा है। थानेदार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...