चतरा, सितम्बर 9 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के कौलेश्वरी तीर्थ स्थल के तलहटी में शराब पी रहे शराबियों के द्वारा बीच रास्ते पर शराब की बोतल फोड़ने से मना करने पर दुकानदार पिता पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना रविवार की देर शाम की है। मारपीट में घायल दुकानदार नीरज कुमार ने बताया कि कुछ युवक कौलेश्वरी पहाड़ के तलहटी में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीकर खाली बोतल को रास्ते पर छोड़ रहे थे। जब नीरज कुमार ने ऐसा करने से रोका तो शराबी युवक उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। लेकिन स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर बचा लिया। दोबारा कुछ देर बाद नशे की हालत में उक्त युवक लौटे और दुकानदार नीरज कुमार और उसके पिता अशोक साव के साथ बेरहमी से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिये। दोनों पिता पुत्र को मोटरसाइकिल के चाबी से मार कर गंभीर रूप से घायल क...