मोतिहारी, दिसम्बर 25 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के निमुईया बीन टोली में शराब की खुलेआम बिक्री के विरोध में दर्जनों ग्रामीण गुरूवार को थाने पहुंच इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों में दर्जन भर महिलायें भी शामिल थी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आधा दर्जन शराब कारोबारी बाहर से शराब लाकर गांव में खुलेआम बेंचते हैं। शराब पीने के लिए आने वाले पियक्कड़ों के उत्पात से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। शराब पीने के बाद महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करना, सामानों की चोरी करना,गाली गलौज करना आम बात है जिससे महिलाओं की अस्मिता पर संकट उत्पन्न हो रहा है। शराब बेंचने से मना करने पर धंधेबाज मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने ग्रामीणों से सूचना व सहयोग देने की अपील की तथा कहा कि पिछले दिनों ही एक धंधेबाज को ...