नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- दिल्ली की नई आबकारी नीति के मसौदा प्रस्तावों में शराब की बड़ी एवं बेहतर दुकानों के प्रावधान और खुदरा विक्रेताओं के लिए प्रति बोतल मार्जिन बढ़ाने की सिफारिशें शामिल हो सकती हैं। इसके तहत देश में बनी विदेशी शराब के लिए और आयातित विदेशी शराब के लिए मार्जिन बढ़ाया जा सकता है। एक आधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता वाली एक समिति यह मसौदा तैयार कर रही है, जो कि फिलहाल अंतिम चरण में है। सूत्र ने बताया कि समिति की बैठक शुक्रवार को होनी थी, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'नई नीति के मसौदे में मौजूदा खुदरा ढांचे को जारी रखने का प्रस्ताव है, जिसमें दिल्ली सरकार की चार कंपनियां शहर में शराब की दुकानें चलाएंगी और कोई इसमें कोई भी...