पूर्णिया, जुलाई 23 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग शराब की खेप के साथ दो वाहन जब्त किए। वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को देखते ही वाहनन छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हिजला गांव के समीप वाहन जांच के दौरान टोटो से 77 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर मो. सलाम पिता मो. शरीफ डगरूआ थाना क्षेत्र के दोघड़िया निवासी है जो बंगाल से टोटो संख्या बीआर 11 आरए 1848 में शराब लाद कर डगरूआ की ओर जा रहा था। दूसरी ओर, हिजला के समीप पुलिस को देखते ही सीएनजी टेम्पू संख्या बीआर 11 पीडी 0659 का चालक सड़क पर टेम्पू खड़ा कर फरार हो गया। टेम्पू से 68.5 लीटर बीयर कैन बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान अवर निरीक्षक...