चंदौली, जनवरी 22 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जयमोहनी के मझगाई रेंज क्षेत्र में आरक्षित वन भूमि पर अवैध मकानों में संचालित देशी-अंग्रेजी और बीयर की दुकानों के खिलाफ वन विभाग सख्त हो गया है। क्षेत्र के मझगावां जनकपुर विशेषरपुर और केसार गांव में स्थित शराब की दुकानों को वनभूमि पर खोला गया है। इस दौरान बुधवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब की दुकानों पर नोटिस चस्पा किया। वही वनविभाग ने जिला आबकारी अधिकारी को पत्र भेजकर 31 जनवरी तक सभी शराब की दुकानों को हटाने की चेतावनी दी है। रेंजर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि निर्धारित समय सीमा में दुकानों को नहीं हटाए जाने पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मकान को सील कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...