हरदोई, अगस्त 4 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में माधोगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव में देशी शराब की दुकान से परेशान महिलाओं ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। पिछले कई महीनों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। गांव में शराबियों का उत्पात बढ़ता जा रहा था। इसके चलते स्कूली बच्चों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही शराबी सेलापुर-मटियामऊ मार्ग पर नशे में धुत होकर पड़े रहते हैं। इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। गांव की अंजली, दिव्यांशी, पुष्पा, सोनेश्री, रामदेवी, श्रीमती, राधा, कामिनी, रामबेटी, फूलमती, रेनू देवी ने बताया कि गांव की बस्ती में ठेका देशी शराब की दुकान होने से शराबियों का हुड़दंग बना रहता है। इसके चलते झगड़ा विवादों में लगातार बढोत्तरी हो रही हैं वहीं सामाजिक अशांति व पारिवारिक हिंसा के मामले होते रहते है...