मिर्जापुर, जून 3 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चैनपुरा ग्राम पंचायत के हमीदपुर गांव में बस्ती के पास खोली गई देशी शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने आबकारी विभाग के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने शराब की दुकान को बंद कराने की मांग की। वहीं पुलिस ने चार ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे नाराज सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि देशी शराब की दुकान को बस्ती के पास से तत्काल हटाया जाए, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। बीते 28 फरवरी को दुकान के पास महिला से छेड़खानी किए जाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शराब की दुकान को बंद करा दिए था। रविवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर दुकान को पुनः खोलवा दिया। इससे नाराज महिलाओं ने धरना -...