रिषिकेष, नवम्बर 7 -- मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में 13वें दिन भी स्थानीय लोगों को आंदोलन जारी रहा। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कहा कि शराब की दुकान हटने तक वह आंदोलन पर डटे रहेंगे। शुक्रवार को खारास्रोत में धरनास्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता सरदार सिंह पुंडीर ने कहा कि यह युवा पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने की लड़ाई है, जिसमें न सिर्फ मुनिकीरेती, बल्कि आसपास क्षेत्र का हर शख्स साथ खड़ा है। कहा कि नियम का उल्लंघन कर दुकान का संचालन किया जा रहा था, जिसमें हाल ही में दुकान संचालक का अतिक्रमण हटाना प्रमाण के रूप में सबके सामने है। वहीं, संयुक्त संघर्ष समिति अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि शराब की दुकान की वजह से आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। अजेंद्र कंडारी की हत्या भी इसी दु...