बुलंदशहर, अप्रैल 10 -- सिकंदराबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र में शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के अफसरो के आश्वासन पर लोग शांत हुए। मंगलवार को ट्रक यूनियन के सामने नई शराब की दुकान खुलने से लोगों में आक्रोश हो गया। काफी संख्या में महिला और पुरुष दुकान पर पहुंचे और दुकान बन्द कराने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया बुझाया। लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। हंगामे की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर शालिनी सिंह भी मौके पर पहुंची।महिलाओं ने लगाया आरोप लगाया कि शराब की दुकान खुलने से निकलना मुश्किल हो गया है। लोग महिलाओं को देखकर अश्लील टिप्पणी करते हैं। जिसके चलते दुकान को वहां से तुरंत हटाया जाए। आबकारी इंस्पेक्टर ने हंगामा कर रहे लोगो को शराब की दुकान दूसर...