मेरठ, जनवरी 17 -- दौराला। दौराला-मसूरी मार्ग पर अझौता बाग के पास स्थित देशी शराब की दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने हजारो रुपये कीमत की शराब की पेटियां चोरी कर ली। साथ ही इनवर्टर-बैटरा और सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। दुकान खोलने पहुंचे सेल्समैन को चोरी का पता चला। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। थाना पल्लवपुरम के शिवधाम अंसल टावर निवासी राजकुमार शर्मा ने बताया कि दौराला मसूरी मार्ग पर अझौता बाग के पास शराब की दुकान पर वह सेल्समैन है। 14 जनवरी की रात वह निर्धारित समय पर शराब की दुकान बंद कर अपने घर चला गया। अगले दिन सुबह जब वह शराब की दुकान खोलने पहुंचा तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था और दुकान की दीवार में कुंबल हुआ था। चोरों ने दुकान से करीब देसी शराब की 50 पेटी, इनवर्टर, बैटरा और सीसीटीवी की डीवीआर चोरी कर ली थी। उधर, इंस्पेक्टर...