मऊ, नवम्बर 27 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवां गरीबपुर चट्टी पर स्थित कम्पोजिट बीयर एवं अंग्रेज़ी शराब की सरकारी दुकान में चोरों ने नकदी समेत हजारों कीमती शराब और बीयर लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह दुकान मालिक को हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। पीड़ित ने तहरीर देते हुए चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दुकान संचालक पल्टू राम पुत्र मिट्ठू राम निवासी वार्ड नं. 5, पारा कुर्थीजाफरपुर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि चोरों ने दुकान में रखे 34,774 नकद और 6,120 कीमत की बीयर व अंग्रेज़ी शराब की बोतलें चुरा ले गए। पुलिस का कहना है कि टीम को जांच के लिए लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज और आस-पास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का सुराग...