महाराजगंज, दिसम्बर 5 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चौक थाना क्षेत्र के करौता स्थित देशी शराब की दुकान में बुधवार की रात चोरों ने एक लाख बीस हजार रुपये नगद उड़ा लिए। चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़ने के बाद सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर डीवीआर भी गायब कर दिया, जिससे घटना के सुराग ढूंढना चुनौतीपूर्ण हो गया है। करौता स्थित यह दुकान चौक-निचलौल मुख्य मार्ग के उत्तर तरफ स्थित है। मुनीम प्रद्युम्न चौधरी निवासी नंदाभार बुधवार शाम को बिक्री का हिसाब-किताब कर घर चले गया था। गुरुवार सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो ताला टूटा देख हैरान रह गया। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे रुपये और सीसीटीवी का डीवीआर दोनों गायब थे। दुकान के पीछे खेत से एक टूटा हुआ कैमरा और एक पक्कड़ (कील उखाड़ने व काटने का औजार) भी बरामद हुआ। मुनीम ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी और पुलिस...