बिजनौर, दिसम्बर 20 -- शहर कोतवाली के गांव पूरनपुर तिबड़ी रोड स्थित देशी शराब एवं ठंडी बीयर शॉप पर बीती रात चोरों ने नकब लगाकर लाखों रुपये की चोरी की। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ गए और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। दुकान स्वामी ने चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर कोतवाली निवासी विशाल कर्णवाल की गांव पूरनपुर तिबड़ी रोड स्थित देशी शराब एवं ठंडी बीयर शॉप की दुकान है। शुक्रवार की रात चोर दुकान के पीछे से दीवार काटकर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान से करीब 22 पेटी देशी शराब व 27 पेटी बीयर और गल्ले में रखे 28 हजार रुपये की नकद चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोर शराब स्कैन करने की मशीन भी साथ ले गए। चोरी को छिपाने के लिए चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़कर अपने साथ ले गए। शनिवार की सुबह को जब दुकान...