रिषिकेष, नवम्बर 8 -- नून्नावाला में देसी शराब की दुकान से चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चोरी की 15 हजार रुपये की नकदी और देसी शराब के 85 ट्रैटा पैक भी मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों की पहचान मनीष रावत और राजू दोनों निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला के रूप में हुई है। जौलीग्रांट चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल बताया कि बीते शुक्रवार को संतलाल निवासी कृष्णा एन्क्लेव, माजरी, देहरादून ने दुकान से चोरी की शिकायत दी थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञातों की पहचान के प्रयास में जुटी थी। सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से पहचान के होने के बाद आरोपी मनीष और राजू को जौलीग्रांट स्थित शहीद द्वार के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि आरोपी राजू पर पूर्व में भी आधा दर्जन आपराधि...