रामपुर, दिसम्बर 1 -- नकब लगाकर शराब की दुकान से हुई 58 देसी शराब की पेटियो की चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। विदित हो कि बीते शुक्रवार को ग्राम सिलाई बड़ा गांव स्थित शराब की दुकान को चोरो ने निशाना बनाया था।मामले में थाना टांडा के ग्राम टांडा निवासी विकास कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर लिखा की सिलई बड़ा गांव में हरदोई निवासी ठेकेदार चंदेश्वरी की देशी मदिरा और बीयर की दुकान है। दुकान की देखरेख वह कर रहा था।गुरुवार की रात्रि दुकान बंद करके वह चला गया। रात के किसी समय अज्ञात चोरों ने दीवार काट ली और दुकान से चोर 58 पेटी देशी शराब और 9 बियर की कैन चोरी कर ले गए। सुबह दुकान पहुंचने पर उसे चोरी की जानकारी मिली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।...