बुलंदशहर, जुलाई 9 -- जहांगीराबाद पुलिस ने शराब की दुकान में चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की 46 पेटी देशी शराब, घटना में प्रयुक्त गाड़ी और तीन तमंचे-कारतूस आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया है। बुधवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 1 जुलाई की रात को जहांगीराबाद में बुध पैठ के पास शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने दुकान से कई पेटी देशी शराब, पीयूएस मशीन, डीवीआर एवं रुपये चोरी कर लिए थे। जहांगीराबाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में तीन आरोपी प्रकाश में आए। बुधवार सुबह पुलिस टीम ने खरवा रजवाहे वाले रास्ते से तीन आरोपी अनूप निवासी मोहल्ला रिवाड़ी थाना कोतवाली नगर (एटा),...