काशीपुर, जून 2 -- बाजपुर, संवाददाता। अंग्रेजी शराब की दुकान के मालिक ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर पांच युवकों पर जबरन दुकान में घुसने, कर्मचारियों से गाली गलौज करने और शराब की पेटी व बोतल ले जाने का आरोप लगाया। छोई रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के मालिक पुष्पा कुशवाहा ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि एक जून की शाम पांच युवक उनकी दुकान में घुस गए। वहां पर युवकों ने दुकान के सेल्समैन संजीव कुमार से गाली गलौज की। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी शराब की पेटी और बोतल को उठाकर साथ ले गए। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने सेल्समैन से गाली गलौज की। इस पर पीड़ित ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...