हल्द्वानी, अप्रैल 27 -- रामनगर। मालधन के गोपाल नगर में खोली गई शराब की दुकान को तत्काल बंद किए जाने, मालधन क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार, कच्ची शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए विशेष टीम का गठन करने और मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट आदि की तैनाती करने मांग को लेकर महिलाओं ने रविवार को बैठक की। महिलाओं ने कहा कि अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है। एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड व 24 इमरजेंसी आदि सुविधाएं बंद पड़ी हैं। बैठक में नशा नहीं इलाज दो अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जन संपर्क अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 29 अप्रैल को मालधन पंचायत भवन में दिन में 11 बजे से महिलाओं, जन संगठनों व जन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में महिलाओं ने कहा कि विकास...