रिषिकेष, नवम्बर 4 -- खारास्रोत में शराब की दुकान बंदी की मांग को लेकर दसवें दिन भी आंदोलनकारी डटे रहे। उन्होंने दुकान के नजदीक धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। शराब की दुकान हटने आंदोलनकारियों ने धरना जारी रखने की बात कही। मंगलवार को मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में धरनास्थल पर अनशनकारी दिनेश चंद्र मास्टर और विकास रयाल के समर्थन में स्थानीय लोग भी जुटे। उन्होंने धरने में प्रदर्शन के साथ नारेबाजी कर सरकार से अतिशीघ्र दुकान बंद करने की मांग की। संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि आंदोलनकारी लोकतांत्रिक ढंग से मांग को रख रहे हैं। बावजूद, आंदोलन को तोड़ने के लिए तमाम तरह के प्रयास सत्ता पक्ष की ओर से किए जा रहे हैं। यह सरकार को भी पता है कि तीर्थ और कुंभ क्षेत्र में यह दुकान गलत है। दस्तावेजों की जांच में दुकान...