मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- थाना क्षेत्र के गांव लखान मे स्थित देसी शराब की दुकान पर शराब के पैसो के लेन देन को लेकर बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने शराब के ठेके के सेल्समेन मनोज पुत्र महिपाल की साथ मारपीट कर दी। सेल्समैन को ठेके से बाहर खींचकर जान से मारने की कोशिश की । लोगों ने सेल्समैन के साथ मारपीट झगड़ा होते देख तितावी पुलिस को सूचना दी । इसी बात को लेकर शराब सेल्समैन और शराब खरीदने वाले दोनो युवको के बीच गाली गलौज हुई । जिसके बाद उक्त दोनों अज्ञात युवकों ने शराब सेल्समैन मनोज के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों मारपीट करने वाले बाइक सवार मौके से फरार हो गये थे। सेल्समैन की ओर से अज्ञात दोनों युवकों के विरुद्ध तहरीर दी गयी है । मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...