मैनपुरी, जनवरी 24 -- नगर के मोहल्ला यादव नगर में अंग्रेजी शराब की दुकान पर हुड़दंग कर रहे लोगों से मना करना ठेका संचालक और सेल्समैन को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने ठेकेदार की मारपीट कर सोने की जंजीर छीन ली। आरोपियों ने फायर करके दहशत फैलाई और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामदज व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना किशनी क्षेत्र के नगला तारा निवासी पुष्पेंद्र दुबे पुत्र रमानंद दुबे ने थाना किशनी में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी यादव नगर चौराहा पर अंग्रेजी शराब का ठेका है। रात लगभग आठ बजे वह सेल्समैन अभिषेक के साथ दुकान पर बैठा था। तभी कुसमरा निवासी राघव कठेरिया पुत्र आसरे कठेरिया, अंकित, कुलदीप व अरुण पुत्र श्रीकृष्ण कठेरिया, योगेंद्र पुत्र जिलेदार कठेरिया, समीर, ऋषि, छ...