कौशाम्बी, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस की बंदी के दिन शराब की दुकान नहीं खोलने पर नशेड़ी युवक ने एक दुकान के सेल्समैन की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मीसा गांव निवासी नीरज सिंह ने बताया कि वह सैनी इलाके के कमासिन स्थित शराब की दुकान का सेल्समैन है। 15 अगस्त के दिन शराब की दुकान बंद थी। शाम करीब पांच बजे वह दुकान के बाहर बैठा था। पीड़ित की मानें तो इस दौरान कमासिन गांव का घनश्याम सरोज आया और दुकान खोलकर शराब देने के लिए कहने लगा। जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए मना करने पर उसने पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह माहौल शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। सैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रिप...