बिजनौर, मई 28 -- भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम से जुड़ी महिलाओं ने नजीबाबाद के गांव महावतपुर में शराब की दुकान के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम से जुड़ी महिलाओं ने टीम प्रबंधक हरवेंद्र राणा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नजीबाबाद तहसील के गांव महावतपुर में चल रही अवैध शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि टीम स्वराज का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से पूर्व में भी मिला था। डीएम ने दुकान को वहां से हटाये जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। टीम प्रबंधक हरवेंद्र राणा ने गांव महावतपुर स्थित शराब की दुकान यदि जल्द नहीं हटाई गई तो जन आंदोलन चलाया जाएगा। जिसकी ज...