चंदौली, मार्च 29 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर स्थित कालीमहाल-शाहकुटी मार्ग पर शराब की दुकान खोले के विरोध में शनिवार को क्षेत्र की महिलाएं, बच्चे और पुरुष हाथों के झाडू लिए बीच सड़क धरने पर बैठ गई। धरना दे रहे लोगों ने शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में खुलने वाली शराब की दुकान दूसरे जगह आवंटित की गई है। लेकिन जबरदस्ती इसे यहां खोला जा रहा हैं। पुलिस सभी को समझाने में जुटी है। शाहकुटी के निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में क्षेत्रवासियों को ओर से सभी जगह पत्र लिखा गया था। यहां तक कि विधायक मुगलसराय और जिला आबकारी को भी पत्र दिया गया था। विधायक ने आवंटित स्थल पर ही दुकान खोलने की बात कही थी इसके बाद दूसरी जगह दुकान खोली जा रही है। लोगों ने ...