महाराजगंज, जून 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम ओडवलिया के ग्रामीणों ने शराब की दुकान खुलने पर डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि ओडवलिया में शराब की दुकान खुल जाने से घर से बहू-बेटियों का निकलना कठिन हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि परिषदीय स्कूल के बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस मामले को लेकर अब तक कई बार शिकायत दर्ज की जा चुकी है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इस अवसर पर पुष्पा देवी, सत्येन्द्र प्रजापति, महेन्द्र, संजय गोंड, जगमोहन गौड़, हरिमोहन गौड़, संतोष मद्धेशिया, अरविंद शर्मा, बृजेश गौड़, सुमन, रम्भा देवी, पूनम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...