अल्मोड़ा, जून 13 -- गरुड़। गरुड़ क्षेत्र में शराब की नई दुकानें व बीयर बार खोले जाने की सुगबुगाहट पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से बचाने की अपील की है। क्षेत्र के लोग शुक्रवार को तहसील में पहुंचे। यहां शराब के विरोध में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गरुड़ क्षेत्र में पहले की शराब की दुकानें व बार खुली हैं, लेकिन अब सरकार फिर कोट भ्रामरी डंगोली क्षेत्र बैजनाथ-ग्वालदम मोटर मार्ग पर दुकानें खोलने को तैयार है। क्षेत्र के लोग ऐसा नहीं होने देंगे। युवाओं को रोजगार देने के बजाए सरकार शराब के दल-दल में धकेलने का काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...