बिजनौर, मई 17 -- धामपुर। ग्राम सुल्तानपुर खास उर्फ भगता वाला में विद्यालय और आबादी क्षेत्र के पास खुली देसी शराब की दुकान को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। शनिवार को ग्राम प्रधान ऋषि पाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने धामपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी रीतू रानी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि यह शराब की दुकान प्राथमिक विद्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है और आवासीय क्षेत्र के बीचों-बीच खुली है। दुकान से शराब खरीदने के बाद कुछ लोग वहीं बैठकर शराब पीते हैं और राह चलती महिलाओं व छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है। महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि इस दुकान को तुरंत बंद कराया जाए क्योंकि इससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों पर असर पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों...